Election Result: ये 14 सीटें मध्यप्रदेश में करेंगी सरकार का रास्ता साफ, जानें क्यों हैं खास
Assembly Election Result: मध्य प्रदेश में सुबह से ही चुनावी नतीजों को उलट-पलट जारी है. मतगणना के 10 घंटे बाद भी अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि आखिर एमपी किसकी झोली में जाएगी. इस वक्त एमपी की 14 सीटों पर सबकी नजर बनी हुई है. ये 14 सीटें इन चुनावों में काफी अहम साबित हो सकती हैं और चुनावी नतीजों को पलट भी सकती हैं.
इस वक्त एमपी की 14 विधानसभा सीटों में बढ़त का आंकड़ा 1000 से भी कम है और ये सीटें जिस भी पार्टी के पाले में जाएंगी उसके सिर जीत का सेहरा बंध सकता है. हम आपको कुछ संभावनाओं के बारे में बता रहे हैं कि कैसे किसी भी पार्टी के लिए ये सीटें इतनी अहम हो सकती हैं.
बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में भी पसरा सन्नाटा, पुलिस ने किए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कुल 14 सीटें हैं जिनमें 1000 से कम का मार्जिन है और इसमें 8 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. यदि ये 8 सीटें बीजेपी जीत जाती है तो फिलहाल 108 सीटों पर बढ़त बनाए हुए बीजेपी मजबूत हो सकती है. मुमकिन है कि बीजेपी 8 सीटों के अलावा अन्य 7 सीटों पर भी बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर ले. ये भी संभव है कि जिन 7 सीटों पर कांग्रेस की बढ़त है वो उन पर जीत हासिल कर ले.
अटेर - 442
भोपाल पश्चिम - 393
बीना -632
वारासिवनी - 891
घतिया -999
जैतपुर - 582
जौरा - 632
कोलारस - 225
खड़गपुर -807
नेपानगर - 413
परसवाड़ा - 666
पथरिया - 508
राज नगर -513
राजपुर - 932
(NOTE: खबर लिखे जाने तक के आंकड़े)
इन 14 सीटों में से 5 सीटें ऐसी हैं जिनमें 500 से भी कम का मार्जिन है. इन 5 सीटों में से 4 सीटें कांग्रेस की हैं. अगर कांग्रेस ये चारों सीटें जीत लेती है तो मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा छू लेगी. अब ऐसे में इंतजार इस बात का है कि क्या ये 14 सीटें बीजेपी के पाले में जाती हैं या कांग्रेस के. लेकिन ये तय है कि ये 14 सीटें आज के नतीजों में निर्णायक साबित हो सकती हैं.
No comments