19 साल में 113 फिल्में कर चुका यह एक्टर अब हो गया कंगाल, जेल में कट रही है जिंदगी
बॉलीवुड अपनी चकाचौंध भरी जिंदगी मे कई राज छुपाए बैठे है। एक तरफ जहां बॉलीवुड मे काम कर रहे एक्टर करोड़ों कमाकर अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे है, वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे एक्टर है, जो सालों तक फेमस रहने के बाद अब अपनी गुमनामी की जिंदगी जी रहे है। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्टर के बारे मे बताते है, जो अब अपनी जिंदगी कंगाल होकर जेल मे बिता रहा है।
Third party image reference
इस एक्टर का नाम है राजपाल यादव, जिन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 मे फिल्म 'दिल क्या करे' से की थी, और अब तक लगभग 113 फिल्मों मे काम कर चुके है। अपनी शानदार कॉमेडी से इन्होने सालों तक फैंस को खूब हंसाया। इनका क्रेज फैंस के बीच इतना ज्यादा था कि राजपाल यादव एक साल मे 10 से अधिक फिल्मों मे काम कर लेते थे।
Third party image reference
कभी इनकी कॉमेडी पर लोगों की हंसी नही रुकती थी, लेकिन आज राजपाल यादव अपनी गुमनामी की जिंदगी जेल मे बिता रहे है। इस साल नवंबर के अंत मे कोर्ट ने इन्हे 5 करोड़ का कर्ज ना चुका पाने की वजह से 3 महीने की सजा सुनाई है। यह कर्ज उन्होने साल 2010 मे अपनी फिल्म 'अता पता लापता' के लिए लिया था।
Third party image reference
फिल्म 'अता पता लापता' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही, जिसने राजपाल यादव के जीवन मे उथल पुथल मचा दी, और इनकी हालत इतनी खराब हो गई कि 5 करोड़ का कर्ज चुका नही सके, और अब उन्हे जुर्माने के रूप मे 11.20 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। इसके अलावा इनकी पत्नी पर भी चेक बाउंस होने के 7 अलग अलग केस चल रहे है।
Third party image reference
इन सब बातों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सबको हंसाने वाले कॉमेडियन राजपाल यादव अब पूरी तरह कंगाल हो चुके है। उनकी हालत बहुत खराब है। फिल्मी दुनिया से अब तक कोई अभिनेता इनकी मदद को आगे नही आया है। साथी कलाकारों को इनकी मदद जरूर करनी चाहिए।
No comments