Breaking News

बेवकूफी भरे थे बॉलीवुड फिल्मों के ये सीन, देखिये तस्वीरें

दोस्तों बॉलीवुड फिल्मों में कई बार गलतियां होती हैं क्योंकि वो असल जिंदगी नहीं बल्कि फिल्म होती है लेकिन कुछ फिल्मों के सीन बिना किसी लॉजिक के भी हो सकते हैं, तो चलिए जानें ऐसे ही कुछ सीन के बारे में।




Image Source: google Images


दोस्तों सिंघम फिल्म तो आप सब ने देखी ही होगी, फिल्म में अजय देवगन को मारने गाड़ी भर के गुंडे आते हैं तभी अचानक अजय देवगन पास में लगा हुआ एक लैंप उखाड़ लेते हैं और उसे देखकर सारे गुंडे भाग जाते हैं। वो लोग इतने सारे थे फिर भी एक लैंप से दर गए, अगर अजय से डरे होते तो पहले ही नहीं आते।




Image Source: google Images


मिथुन चक्रवर्ती की फ़िल्में भी अपने आप में शानदार होती हैं लेकिन आज हम उनकी फिल्म के एक सीन की बात कर रहे हैं जहाँ मिथुन की लड़ाई कुछ गुंडों से हो जाती है जो उनपर गोलियां चला रहे होते हैं, अचानक मिथुन एक साइकिल के पीछे छुपकर उनकी गोलियों से बच जाते हैं।




Image Source: google Images


मशहूर फिल्म बाहुबली में शिवगामी देवी बाहुबली को लेकर महल से चली जाती हैं नदी का पानी बढ़ने पर वो उसे ऊपर उठा लेती हैं और खुद पानी में डूब जाती हैं लेकिन दोस्तों ऐसा करने से भी वो बच्चा बच नहीं सकता था क्योंकि कुछ ही देर में शिवगामी की मृत्यु हो जाती और बच्चा फिर पानी में गिर जाता।




Image Source: google Images


इस सीन में धर्मेन्द्रे के ऊपर गोली चलाई जाती है लेकिन धर्मेन्द्र उसे अपने हाथ से रोक लेते हैं, इस तस्वीर को सोशल मीडिया में भी काफी शेयर किया गया है।




Image Source: google Images


दोस्तों फिल्मों के और कौन से सीन हैं जो आपको बिना किसी लॉजिक के लगते हैं? कमेंट करें और शेयर करें, आपका दिन शुभ रहे धन्यवाद।


No comments