Karishma kapur ne kiya bada khulasa pati ne lagai dost ke satha kimat
बॉलीवुड की खुबसूरत हिरोईन करिश्मा कपूर हमेशा से ही अपनी फिल्मों और अपनी खुबसूरती को लेकर चर्चा बटौरती रही है लेकिन ऐसे में करिश्मा के साथ उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी पल आया जब वो पूरी तरह टूट चुकी थी और इस सदमें से बाहर निकलने के लिए करिश्मा को काफी जतन करने पड़े।
तो आइए बात करते है करिश्मा के साथ हुए उस ज्यादती की जिसे वो कभी चाह कर भी नहीं भूला सकती है जी हां दरअसल करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी गौरतलब है करिश्मा ने अपनी शादी के कुछ ही सालों बाद संजय से तलाक ले लिया था।
तलाक के बाद दोनों के रिश्ते भले ही अलग हो गये है और संजय अपनी सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर अपनी बैचलर लाइफ में फिर से आ गये हो लेकिन इस सिलसिले में करिश्मा को अपने दो बच्चो की जिम्मेदारी मिली जी हां करिश्मा आज अपने दो बच्चो की मां है।
बात यदि करिश्मा के तलाक के कारण की करें तो बताना चाहेंगे करिश्मा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो अपने पति के साथ हनीमून पर गई थी तो उन्हें पता चला था कि उनके पति ने ही अपने एक दोस्त से उनकी कीमत लगाई थी। इस बात को करिश्मा सहन नही कर पाई थीं। ये बात जब करिश्मा को पता चली तो उन्होनें काफी हंगामा भी किया था और इसी के बाद दोनों के बीच हमेशा लडाईया रहने लगी।
सिर्फ इतना ही नहीं तलाक के बाद करिश्मा ने संजय पर यौन शोषण के कई गंभीर आरोप भी लगाए थे खैर अब करिश्मा इस हादसे से बाहर आकर अपनी जिंदगी जी रही है।जल्दी ही नेटफ्लिक्स की बेव सीरिज में नजर आएगी।
No comments