खुशखबरी : एसबीआई ने अपने खाताधारकों को दी ये शानदार सुविधा, क्लिक कर जानें
Third party image reference
नमस्कार दोस्तों हाई टेक न्यूज़ की दुनिया में आपका स्वागत है, जी हाँ दोस्तों आपने शीषर्क में सही पढ़ा है। दोस्तों हल ही में अभी भारतीय स्टेट बैंक यानि एसबीआई ने अपने खाताधारकों को शानदार सुविधा दी है। जी हाँ अब 50 हजार से अधिक कैश जमा करने पर बार बार पैन स्थायी खाता संख्या की कॉपी या विवरण नहीं देना पड़ेगा, और साथ ही यदि किसी खाताधारक के खाते में कोई दूसरा व्यक्ति थर्ड पार्टी कैश जमा कर रहा है, और उसका पैन नहीं है, तो उसकी खाता संख्या को आधार मानकर कैश जमा कर लिया जाएगा। लेकिन इसके लिए उसका खाता एसबीआई की किसी भी शाखा में होना और खाताधारक का केवाईसी पूरा होना जरूरी है।
Third party image reference
दोस्तों इस संबंध में एसबीआई मुख्यालय ने बैंक शाखाओं को निर्देश जारी कर दिए हैं। एसबीआई के एमडी रिटेल और डिजिटल बैंकिंग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है, कि मौजूदा समय में 50 हजार रुपये एक दिन में कैश जमा करने पर खाताधारक को अपने पैन की कॉपी बैंक में जमा करनी होती थी। लेकिन अब इस व्यवस्था में परिवर्तन कर दिया गया है। अब पैन या फार्म 60 के बिना भी कैश जमा किया जा सकता है। हालांकि उसकी सभी केवाईसी पूरी होना जरूरी है। सूत्रों ने बताया है, कि यह देखने में आया है, कि तमाम लोग बैंक में 50 हजार से अधिक कैश जमा करने आते हैं। लेकिन पैन साथ में नहीं लाते हैं, या फिर उनके पास पैन होता नहीं है। इसके बाद फार्म 60 के लिए भी संबंधित खाताधारक को परेशानी होती है। इसी को देखते हुए नई व्यवस्था की गई है।
Third party image reference
दोस्तों यदि हमारी दी हुई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, और अधिक जानकारी के लिए आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है।
Copyright Holder: Hi Tech News
News source - amarujala.com
यह लेख पत्रकारिता सामग्री नहीं है। इसे वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है और किसी भी तरह से यह UC News के विचारों को नहीं दर्शाता है।
कोई
108
डिसलाइक
दोस्तों संग शेयर करें
AD
Maha Strong, Maha Bolero Pik-Up
Learn More
Hi Tech News
फ़ॉलोअर्स 175436
Tech Blogger
फॉलो करें
No comments