शादी के बाद यहां रहेंगे दीपिका-रणवीर, खरीदा आलीशान बंगला!
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए. इसके साथ ही दोनों के जीवन की एक नई पारी शुरू हो गई. ये कपल शादी के तुरंत बाद हनीमून पर न जाकर अपने-अपने फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे. खबर है कि दोनों ने मिलकर एक नया घर खरीदा है.
फिल्मफेयर के अनुसार, दीपिका और रणवीर ने मुंबई के जुहू में एक बड़ा बंगला खरीदा है. इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है. दोनों इस बंगले में बहुत ही पर्सनलाइज्ड इंटीरियर कराना चाहते थे. इसलिए इसमें काम जारी है. फिलहाल वे अपने मौजूदा घर में ही रहेंगे.
बताया जा रहा है कि इटली से लौटने के बाद कपल रणवीर के घर पर ही रहेगा. दोनों 18 नवंबर को भारत लौटेंगे. इसके बाद दोनों 2 रिसेप्शन पार्टी देंगे. पहला रिसेप्शन (21 नवंबर) बेंगलुरू में और दूसरा (28 नवंबर) मुंबई में होगा. इसके अलावा एक अन्य रिसेप्शन की चर्चा है, जो 1 दिसंबर को होगा.
न्यूली वेड कपल ने सिंधी और कोंकणी रस्म से शादी रचाई. दोनों रस्मों से मनी शादी की एक-एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई हैं.सिंधी वेडिंग में रणवीर पिंक एंड गोल्डन कांजीवरम शेरवानी, सिर पर साफा बांधे रणवीर पूरे राजसी ठाठ-बाट में नजर आए. दीपिका ने लाल रंग का पारंपरिक लहंगा पहना है. माथे पर बिंदिया, मेहंदी लगाए दीपिका के हाथों में कलीरें बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
कोंकणी रिवाज के दौरान रणवीर ने सफेद कुर्ता पहना और दीपिका ने गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी. अपने लुक को ट्रैडिशनल टच देने के लिए दीपिका ने गोल्डन हैवी ज्वैलरी पहनी है. रणवीर ने माथे पर पारंपरिक पर्ल की ज्वैलरी पहनी है. कपल के दोनों वेडिंग आउटफिट सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं.
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शाही
शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया. इंटरनेट पर आने के चंद मिनटों में ही तस्वीरें वायरल हो गईं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही नजारा पिछले साल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी के समय भी देखने को मिला था. उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुईं थी. लेकिन 'दीपवीर' ने 'विरुष्का' से एक मामले में बाजी मार ली. दीपवीर की शादी की तस्वीरों ने मात्र 15 घंटे के अंदर ही विरुष्का की तस्वीरों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर तस्वीरों को 15 घंटे में 49 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले. वहीं रणवीर सिंह को 34 लाख लाइक्स मिले हैं.
दोनों ने इन तस्वीरों को टि्वटर पर भी शेयर किया. दीपिका के अकाउंट पर एक घंटे में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इन्हें पसंद किया. वहीं 18 हजार लोगों ने रीट्वीट और पांच हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए. वहीं रणवीर के टि्वटर अकाउंट पर 78 हजार लाइक मिले. 14 हजार रीट्वीट और 4 हजार कमेंट आए.
No comments