Breaking News

अमृतसर हादसे के बाद रेल ड्राइवर ने यह 3 काम किए थे

अगले स्टेशन पर गाड़ी रोकना



Third party image reference


दोस्तों जब यह हादसा हुआ तो ड्राइवर ने उसे में इमरजेंसी ब्रेक लगाए लेकिन फिर भी गाड़ी लोगों पर चढ़ गई जब गाड़ी लोगों पर चढ़ गई थी तो ड्राइवर ने उसके बाद गाड़ी अगले स्टेशन पर रोकी थी। क्योंकि भारतीय रेल कानून में लिखा हुआ है की जब भी कोई दुर्घटना हो जाती है तो ड्राइवर उसकी सूचना आने वाले स्टेशन पर देता है।

ड्राइवर की खून की जांच



Third party image reference


दोस्तों जब भी कोई दुर्घटना हो जाती हैं तो ड्राइवर के खून का नमूना लिया जाता है। इसके खून की जांच मैं पता लगाया जाता है की ड्राइवर ने कोई नशा तो नहीं कर रखा था। अमृतसर घटना के बाद ड्राइवर ने भी अपने खून का नमूना स्टेशन पर जमा कराया था।

जांच उपकरण जमा करवाना



Third party image reference


दोस्तों जिस प्रकार प्लेन की सारी जानकारी उसके ब्लैक बॉक्स में होती हैं उसी प्रकार ट्रेन की सारी जानकारी उसके एक विशेष उपकरण में होती हैं। जब कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती है तो ड्राइवर इन उपकरणों को जांच के लिए जहां समिति के सामने पेश करता है।

यह लेख पत्रकारिता सामग्री नहीं है। इसे वीमीडिया लेखक द्वारा कॉपीराइट किया गया है और किसी भी तरह से यह UC News के विचारों को नहीं दर्शाता है।


 

1232


 

 

डिसलाइक

दोस्तों संग शेयर करें

No comments