Breaking News

आज फिर हुआ ट्रेन हादसा, 24 की हुई मौत 130 घायल



Third party image reference


प्रिय साथियो आपको बताता चलू कि एक ओर ट्रेन हादसे से जहाँ अभी भी लोगो के आंसू नही पुछे हैं। वही आज फिर एक घटना ने 24 लोगो की जान ले ली है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओ से लोगो का रेल प्रशासन की व्यवस्था से विश्वास उठ गया है। कही तो स्थानीय लोगो की तो कही शासन और प्रशासन की लापरवाही से ऐसी घटनाये घटित हो रही हैं।


अभी हाल ही में भारत के राज्य पंजाब में भीषण ट्रेन हादसे में 61 लोगो की मौते हो चुकी हैं। वही आज ताइवान में ट्रेन के पटरी से उतर जाने पर मरने वालो की संख्या 24 तक पहुंच गई है। प्रिय साथियो इस रेल दुर्घटना में 130 लोग घायल भी हुये है। जिनको देश की अपातकालीन टीम ने आनन-फानन में इलाज के लिये भर्ती कराया।


आपको बताता चलू कि इस घटना से रेल के डब्बे जहाँ पटरी से नीचे उतरे वही कुछ डब्बे दब जाने के कारण उनके अंदर से अभी भी यात्रियो की लाशे निकाली जा रही हैं। जिस के कारण रेलवे विभाग ने अभी भी यह पुष्टि नही कर पाई है कि मरने वालो कि संख्या कितनी हो सकती है।


प्रशासन ने इस घटना में राहत कार्य के लिये तत्काल लगभग 150 सैनिक भेजे हैं। जो राहत कार्य में जुटे हुये हैं। इस घटना पर राष्ट्रपति ने दुख जाहिर करते हुये इस घटना को "बडी दुर्घटना बताया है। हादसे के बाद प्रशासन ने लोगो कि पहचान के लिये स्थनीय मीडिया और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है।


No comments