Aadhaar Card Status Check Kare Mobile Se
जब हम आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करते है तो हमें एक पावती (Receipt) मिलता है। जिसमे होता है एनरोलमेंट नंबर। अगर आपको आधार कार्ड चेक करना है बना है कि नहीं तो enrolment number के द्वारा आसानी से पता कर सकते है। इसके लिए UADI की ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन इस पोस्ट में आपको aadhaar card check करने का apps बताऊंगा, जिसके द्वारा बहुत आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से ही aadhaar card status check कर सकेंगे। So फ्रेंड्स, इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी आपको आगे मिलेगा।
check-aadhaar-card-status
जब आवेदन किये बहुत दिन हो जाता है और मोबाइल नंबर से भी हमें कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलता, तो ऐसे में ऑनलाइन Aadhaar card check कैसे करे ? इसकी जानकारी बहुत ही आसान तरीके से बताने की कोशिश करूँगा, जिससे आपको किसी तरह की परेशानी ना हो।
एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे ?
एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड बना है या नहीं ये पता करने के लिए आपको दो आसान तरीका बताऊंगा। 1. एंड्राइड एप्प से 2. SMS के द्वारा। तो चलिए शुरू करते है।
[1] UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से
आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आधार स्टेटस बहुत आसानी से पता कर सकते है। इसके लिए यहाँ से पहले वेबसाइट में जाइये – Check Aadhaar Status
वेबसाइट ओपन होने के बाद एनरोलमेंट आई डी और सिक्योरिटी कोड भरना है। उसके बाद चेक स्टेटस ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना आधार स्टेटस चेक कर सकते है।
[ध्यान दें] – UIDAI की वेबसाइट में एनरोलमेंट आई डी टाइप करने के लिए मोबाइल में डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड का इस्तेमाल कीजिये। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ कीबोर्ड से टाइप करने में प्रॉब्लम हो सकता है।
[2] एंड्राइड एप्प से
सबसे पहले आवेदन के बाद आपको मिला हुआ पावती अपने पास रख ले। अब आधार कार्ड बना है कि इसकी स्टेटस जानने के लिए aadhaar card check करने वाला apps download कर लीजिये। जिसके बाद मोबाइल से सबकुछ पता कर सकेंगे।
तो चलिए पहले यहाँ से Aadhar Card Service Online कर लीजिये। फिर हम बताएँगे कि इसके द्वारा आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करेंगे।
Get It Now On Google Play
डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन कीजिये। अब आपको aadhaar status के विकल्प में जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
check-aadhaar-card-status
इसके बाद एक नोटिफिकेशन आएगा इसे continue कर दें। अब यहाँ enrolment id और date/time भरना है। ये जानकारी आपको पावती (Receipt) में मिलेगा। enrolment id और date/time कैसा रहेगा इसे नीचे इमेज में देख सकते है –
aadhaar-card-enrolment-number
मुझे उम्मीद है कि अपने पावती (Receipt) में enrolment id और date/time देखने में आपको परेशानी नहीं हुआ होगा। अब इन दोनों डिटेल और security कोड को ध्यान से निर्धारित बॉक्स में भरे और नीचे Check Status पर Tap कर दें –
check-aadhaar-card-status
अब अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना होगा तो स्टेटस pending बताएगा और अगर आधार कार्ड बना चुका होगा तो Congratulation ! your aadhaar is generated का मैसेज आएगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
check-aadhaar-card-status
ये तो हुआ जिनके पास एंड्राइड मोबाइल है उनके लिए। अब जिनके पास एंड्राइड फ़ोन नहीं है तो वे लोग sms से aadhaar card number status check कैसे करे इसकी जानकारी देते है।
[3] SMS के द्वारा
आप एक नार्मल फीचर फ़ोन से भी आधार कार्ड स्टेटस जान सकते है। इसके लिए मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये और टाइप कीजिये UID STATUS <एनरोलमेंट नंबर> और इसे भेज दें 51969 पर।
जैसे – UID STATUS 20243875467589 Send To 51969
एनरोलमेंट नंबर पावती में कहाँ मिलेगा ऊपर पहले ही बता चुका हूँ। मैसेज कैसे भेजना है इसे अच्छे से क्लियर करने के लिए नीचे इमेज को देख सकते है।
check-aadhaar-card-status-sms
इस तरह आप इन तीनो तरीकों से पता लगा सकते है कि आपका आधार कार्ड बना है कि नहीं। अगर generate हो चुका होगा हो तो आप इसे घर बैठे तुरंत डाउनलोड भी कर सकते है। इसके लिए इस पोस्ट को पढ़िए – मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले।
ये महत्वपूर्ण जानकारी भी पढ़िए –
» आधार नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हुआ है नहीं चेक कीजिये
» बिजली का बिल चेक करे ऑनलाइन अपने मोबाइल से
» पैन कार्ड स्टेटस चेक करे ऑनलाइन मोबाइल से
» रेलवे टाइम टेबल | ट्रैन का आने जाने का टाइम कैसे देखें मोबाइल से
» डेली पेट्रोल डीज़ल का रेट पता कैसे करे मोबाइल से
So फ्रेंड्स, इस पोस्ट में aadhaar card number status check कैसे करे बना है कि नहीं, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।
Aadhaar card check करने का apps और SMS के द्वारा आधार कार्ड नंबर स्टेटस पता कैसे करे इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You & Keep Visiting On My Android City.
TAGSaadhaar card checkaadhaar card check appsaadhaar card ki jankaricheck aadhaar card detailcheck aadhaar card status
No comments